मैनपुरी:जनपद के कस्बा आलीपुर खेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया. जनपद में इस समय 50 स्वास्थ्य केंद्र है, जिसमें प्रत्येक रविवार को इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य है कि लोग इसका लाभ उठाएं और अपनी बीमारी का इलाज करा सकें. हालांकि सरकार ने इसके लिए कोई भी अलग से मद नहीं दे रखा है. जो स्वास्थ्य का बजट है. उसी में से इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.