उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूध में गिर गई थी छिपकली, घरवालों ने बनाकर पी ली चाय, 5 की हालत बिगड़ी - नगला पीपल गांव मैनपुरी

मैनपुरी में जहरीली चाय पीने से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. परिजन सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहा इलाज के बाद इनकी हालात में सुधार आया.

poisonous tea in mainpuri
poisonous tea in mainpuri

By

Published : Mar 21, 2023, 10:53 AM IST

मैनपुरीःजिले के नगला पीपल गांव में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया. बताया जा रहा है कि दूध में छिपकली गिर गई थी, जिसे घरवाले देख नहीं पाए और उसी दूध की चाय बनाकर पी ली.

मैनपुरी थाना कोतवाली के गांव नगला पीपल निवासी राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी ने सोमवार शाम को चाय बनाई और परिजनों को पीन के लिए दे दी. चाय पीने से उर्मिला देवी, प्रांजल, काजल और लीलादेवी की हालत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर के इलाज से इनकी हालत में सुधार हुआ. इसके बाद परिजनों ने दूध का बर्तन खाली कर देखा तो उसमें एक मरी हुई छिपकली पड़ी मिली. परिजनों ने बताया कि रसोई में दूध खुला हुआ रखा था. उसकी चाय बनी. चाय बनाते समय किसी ने नहीं देखा कि उसमें छिपकली गिर गई है.

ये भी पढ़ेंःपुलिस की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, दंपति सहित तीन घायल, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details