उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस-ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 14 एनसीसी कैडेट्स समेत 18 यात्री घायल

मैनपुरी में रविवार सुबह रोडवेज बस-ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 14 एनसीसी छात्राएं समेत 18 यात्री घायल हो गए. जिसमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jul 4, 2021, 1:05 PM IST

मैनपुरी:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया. जिसमें 18 लोग घायल हुए हैं, जबकि 6 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में 14 एनसीसी कैडेट्स की छात्राएं शामिल हैं.

जिले के थाना किशनी क्षेत्र में इटावा-किशनी मार्ग पर रोडवेज बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. बस में सवार यात्रियों में से 18 यात्री घायल हो गए. बस में सवार 40 एनसीसी कैडेट्स छात्राएं परीक्षा देने जा रही थी. 6 की हालत गंभीर देखते हुए इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

जानकारी देते डॉ. शशि कौशल.

छात्राएं जिला इटावा स्थित केके डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स रोडवेज की अनुबंधित बस में बैठकर फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ मे डीएनसी विद्यालय में सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए जा रही थी. गांव नगला अखे के समीप रोडवेज बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें 14 एनसीसी छात्राएं घायल हो गईं.

टक्कर की जोरदार आवाज और चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. सूचना मिलने पर किशनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल किशनी में भर्ती कराया गया, जिसमें 6 एनसीसी कैडेट्स की हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं-अयोध्या में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details