महोबा: कोरोना संक्रमण के चलते जिले की समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. गरीबों की मदद के लिए हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. गुरुवार को राय एसोसिएट के मालिक विपिन कुमार राय ने जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. यह पैसा उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए दिया है.
महोबा: युवा व्यापारी ने सीएम राहत कोष में दिए 50 हजार रुपये, डीएम को सौंपा चेक - महोबा में कोरोना वायरस
महोबा में कोरोना वायरस से लड़ाई ल़ड़ने के लिए राय एसोसिएट के मालिक विपिन कुमार राय ने सीएम राहत कोष में 50 हजार रुपये जमा किए हैं. उन्होंने चेक डीएम को सौंपा है.
विपिन कुमार राय ने चेक डीएम को सौंपा.
इस वैश्विक महामारी से निजात पाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले के युवा व्यापारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दान किए हैं. विपिन कुमार राय ने इस महामारी से आम जनमानस की रक्षा करने की कामना की. साथ ही समाजसेवियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील भी की.
Last Updated : May 26, 2020, 7:34 PM IST