महोबाः जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आशा बहू के साथ नसबंदी कराने पहुंची महिला की डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बेहद खराब हो गई. महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवती के असामयिक मौत की खबर सुनकर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी का है, जहां खरेला थानाक्षेत्र के बारी गांव के किशन की पत्नी नीलम आशा बहु रेखा कुमारी के साथ नसबंदी कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी पहुंची थी. सर्जन डॉ. डी के सुल्लेरे नसबन्दी ऑपरेशन कर रहे थे. डॉ. ने अन्य महिलाओं के साथ ही नीलम को भी इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद ही नीलम की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने नीलम को देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवती के असामयिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.