महोबा : जनपद के पनवाड़ी विकास खंड के फदना गांव में बने बूथ नम्बर 127 की ईवीएम 29 अप्रैल को हुए वोटिंग के बाद गायब हो गई थी. 30 तारीख को ईवीएम गांव में ही बस स्टाफ पर मिल गई. इस पर चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोबारा 6 मई को वोटिंग कराने के निर्देश दिए. रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंगपार्टी को रवाना किया. फदना गांव के बूथ नम्बर 127 पर कुल 593 मतदाता हैं, जो सोमवार को फिर से मतदान करेंगे.
चरखारी विधानसभा के बूथ संख्या 127 पर हुए मतदान के बाद पोलिंग पार्टी कर्मी से ईवीएम छूट गई थी. इसको चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए बूथ संख्या 127 पर दोबारा 6 मई को होने वाले मतदान को लेकर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस बार गलती न दोहराते हुए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होगा.