उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत - सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली. बहादुरपुरा गांव के पटेल ढाबा के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

By

Published : Oct 31, 2019, 6:45 PM IST

महोबाः पनवाड़ी थानाक्षेत्र के ग्राम बहादुरपुरा गांव के पटेल ढाबा के पास NH-339 सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.

तेज रफ्तार ने ली दो युवकों की जान
मामला महोबा जनपद के पनवाड़ी थानाक्षेत्र के ग्राम बहादुरपुरा गांव के पटेल ढाबा के पास NH-339 का है. यहां टोला पातर निवासी संतोष पुत्र जगमोहन और उसका साथी नरेंद्र पुत्र लल्लू बाइक पर सवार होकर किसी काम से पनवाड़ी आ रहे थे. तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों युवक मोटरसाइकिल समेत बस में फस गए. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं- महोबा: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, पति-पत्नी झुलसे

मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details