उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत - महोबा में कार और बाइक की टक्कर

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बाइक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

mahoba news
महोबा सड़क हादसे में 2 की मौत.

By

Published : Feb 6, 2021, 1:38 AM IST

महोबा: जिले में सड़क हादसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और जागरूकता अभियानों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शुक्रवार को बाइक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

महोबा सड़क हादसे में 2 की मौत.
हादसा चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव के पास हुआ, जहां मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने गांव रिवई जा रहे चेतराम कुशवाहा और वीरू खंगार को सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चरखारी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आनन्द राजपूत ने बताया कि यह एक्सिडेंटल केस था. हेड इन्जरी से दोनों की मौत हुई है. वहीं मोबिन अली उपनिरीक्षक कोतवाली चरखारी ने बताया कि दोनों बच्चे रिवई गांव के रहने वाले थे. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details