उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और डंपर की भिड़ंत, एक की मौत - दुर्घटना

यूपी के महोबा जिले में ट्रक और डंपर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो जाने से ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
हादसे का शिकार ट्रक

By

Published : Dec 23, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:31 AM IST

महोबाःशहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के सुबह पांच बजे के करीब भीषण एक्सीडेंट हो गया. तेज रफ्तार ट्रक और डंपर में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को गाड़ी से बाहर निकला, लेकिन उसकी मौत हो गई.

कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और डंपर की भिड़ंत.

इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल था. पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां घायल का इलाज चल रहा है. वह इस दुर्घटना से काफी भयभीत है. ठीक से कुछ बोल नहीं पा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः-मुरादाबाद: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

वहीं ट्रक चालक राजेश ने बताया कि ट्रक और डंपर के बीच भोर में पांच बजे के करीब टक्कर हो गई. इसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और एक को काफी चोट आई है.

पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल दो लोगों को लाया गया था, जिसमें एक व्यक्ति मृत था, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है, लेकिन वह हादसे की वजह से इतना डर में है कि कुछ भी बोल नहीं पा रहा है.
-डॉ. नरेंद्र राजपूत, जिला अस्पताल

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details