उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार का कहर जारी है. मध्य प्रदेश सीमा में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. परिवार को लोग गर्भवती पुत्री को लेकर अस्पताल जा रहे थे.

ो

By

Published : Apr 3, 2023, 7:06 PM IST

महोबा : मध्य प्रदेश सीमा में हुए भीषण सड़क हादसे की चपेट में आकर सोमवार को मां-बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुत्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मां-बेटी की मौत की खबर महोबा पहुंचते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा मध्य प्रदेश सीमा में हुआ है, जिसकी चपेट में आकर महोबा में रहने वाले तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जाता है कि महोबा शहर के मिल्कीपुरा मोहल्ले में रहने वाले राजेश सेन की 45 वर्षीय पत्नी गुड्डो, 20 वर्षीय पुत्र राहुल को साथ लेकर गर्भवती पुत्री पूजा की डिलीवरी कराने के लिए कार से जा रही थी. कार को महोबा में ही रहने वाला देवेंद्र चला रहा था. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद की सीमा में आने वाले गरेला इलाके में कार चालक के सामने अचानक स्कॉर्पियो आ गई. दोनों ही वाहन आमने-सामने टक्कर होने से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की. कार में सवार महोबा निवासी राजेश की पत्नी गुड्डो, पुत्री पूजा व कार चालक देवेंद्र सोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय पुत्र राहुल सेन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मध्यप्रदेश के छतरपुर में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे है, जबकि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम गढ़ी मलहरा इलाके में कराया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के पुलिस कप्तान अमित सांगी ने बताया कि 'भीषण सड़क हादसे में महोबा के रहने वाले तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि दूसरे वाहन में सवार चार अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पुराने आवेदनों की शुरू की समीक्षा, बनाई जा रही कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details