महोबा : करंट से नाबालिग किशोर की मौत के 3 महीने बाद भी आर्थिक सहायता नहीं मिली. इससे आहत होकर बीते 6 दिनों से सदर तहसील परिसर में भूख हड़ताल कर रहे मृत नाबालिग किशोर के पिता की हालत बिगड़ गई. इस पर प्रशासन द्वारा उसे बीती रात जिला अस्पताल के इमजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया. आज जब एसडीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे तो वहां से पीड़ित गायब मिला.
इसके बाद अस्पताल प्रशासन सहित प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन अधिकारियों द्वारा पुलिस के साथ पीड़ित को अस्पताल के सभी वार्डों में ढूंढा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
गत अगस्त माह में मुख्यालय के सुभाषनगर मुहल्ले के रहने वाला कल्लू के 6 वर्षीय नाबालिग किशोर की घर के पास खेलते समय बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी.
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यालय के कानपुर सागर हाईवे स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे में पथावरोध कर लापरवाह विद्युत कर्मियों पर कार्रवाईऔर पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजे की मांग की गई थी.