महोबा: रेलवे जीआरपी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात केवल सिंह का शव आज संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. मामला रविवार रात का है जब केवल सिंह ड्यूटी करके अपने कमरे पर गये थे. सुबह केवल सिंह को जमीन पर लेटा हुआ देख उसके साथियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की. कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर साथी सिपाहियों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
महोबा: संदिग्ध परिस्थिति में जीआरपी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत
जिले में रेलवे के जीआरपी थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल का आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया. इसी पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट न आने तक मौत के कारणों को बताना मुश्किल है.
महोबा: संदिग्ध परिस्थिति में जीआरपी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत
इसी के बाद जीआरपी पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसओ थाना जीआरपी विनय कुमार का कहना है कि ऐसा लग रहा है इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक मौत की वजह की पुष्टि नहीं की जा सकती.