महोबा: शनिवार को श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लुहेड़ी मार्ग पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सब इंस्पेक्टर सुनील सरकारी काम से लुहेड़ी गांव जा रहे थे, तभी उनके सामने नीलगाय आ गई और बाइक असंतुलित होकर उससे टकरा गई.
महोबा: नीलगाय से टकराकर सब इंस्पेक्टर घायल - सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार
महोबा में शनिवार को श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लुहेड़ी मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया. सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार बाइक से लुहेड़ी गांव जा रहे थे. वनरोज के सामने आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और इंस्पेक्टर के सिर में गहरी चोट लग गई.
सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घायल इंस्पेक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि वनरोज से टकराने के कारण सब इंस्पेक्टर के सिर में गहरी चोट आई है. हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.