उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: मंदिर जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या - mahoba latest news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कुछ दबंगों ने मंदिर जा रहे एक छात्र को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छात्र की गोली मारकर हत्या
छात्र की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 18, 2020, 11:40 AM IST

महोबा:जिले में बीते 3 दिनों में ही 3 हत्याकांडों से सनसनी फैल गई है. एक बार फिर कुछ दबंगों ने अपने घर से पूजा करने मन्दिर जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए. घायल छात्र को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने छात्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

छात्र की गोली मारकर हत्या.

अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव के रहने वाले राजू के बेटे गौरीशंकर (17) हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में रहकर पढ़ाई करता था. वह दिवाली मनाने अपने गांव आया था. मंगलवार शाम वह अपने घर से पूजा करने के लिए मन्दिर जा रहा था. तभी रास्ते मे शिवम राजपूत से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. देखते ही देखते शिवम ने गौरीशंकर पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे गौरीशंकर अचेत होकर वहीं पर गिर गया.

गौरीशंकर को गोली मारने के बाद आरोपी शिवम मौके से फरार हो गया. आनन फानन में परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई जुट गई है.

मृतक के परिजन जानकी प्रसाद ने बताया कि गौरीशंकर को शिवम ने गोली मार दी है. उन्होंने बताया कि कोई विवाद नहीं था. मंदिर जाते समय अचानक उसने गोली मार दी. वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव में शिवम नाम के लड़के ने गौरीशंकर को गोली मार दी. उसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी की तलाश की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details