उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोरोना से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोरोना से स्टेट बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई. इस केस के बाद जनपद में हड़कंप मच गया और प्रशासन भी सख्त हो गया है. इसके साथ ही उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.

By

Published : May 14, 2020, 6:17 PM IST

कोरोना वायरस से युवक की मौत
कोरोना वायरस से युवक की मौत

महोबा: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर रोज बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जनपद में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित बैंक कर्मचारी की मौत हो गई. व्यक्ति एसबीआई बैंक में काम करता था, इनको तीन दिन पहले इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में कोरोना से यह पहली मौत हुई है.

फाइल फोटो

जनपद के सुभाष नगर का रहने वाला 35 वर्षीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी था. तीन दिन पहले युवक की तबीयत खराब होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

कोरोना वायरस से युवक की मौत

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सैनिटाइज कराकर 400 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. बैंक कर्मचारी की मौत होने की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details