महोबा :जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव के पास की है. मझलवारा गांव निवासी भगवान दास अपने बेटे भोला व एक अन्य व्यक्ति नरेन्द्र सोनी के साथ बाइक से मझलवारा जा रहे थे. रास्ते में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि 19 दिसंबर को भगवान दास की बेटी की शादी है, इसलिए वह होटल बुक करने महोबा आया था. महोबा से घर वापस जाते समय सड़क हादसा हो गया. हादसे में भोला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नरेन्द्र व भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और घटना में मृत व्यक्ति का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर