महोबा: चरखारी कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान 6 बच्चों समेत करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सभी लोग मन्नत पूरी होने के बाद देवी मां के दर्शन करने पिकअप में सवार होकर मंदिर जा रहे थे. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, बीते दिनों चरखारी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सियाराम के बेटे सहदेव की तबीयत बिगड़ गई थी. इस दौरान सियाराम के पिता रतिराम पासवान ने नाती सहदेव के ऑपरेशन के दौरान देवी मां से उसके सलामती की मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने के बाद देवी मां के दरबार में बकरा चढ़ाने पूरा परिवार पिकअप वाहन में सवार होकर मदारन देवी मंदिर के लिए निकला था. वाहन में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी थी. जैसे ही पिकअप महोबा रोड स्थित मदारन देवी मंदिर के रास्ते पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार के चलते अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया.
यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत 3 घायल