उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत, कहा- पानी की तरह गैस भी पाइप से आए - Compressed Biogas Plant Muzaffarnagar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) सौंपकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (Prime Minister Ujjwala Yojana) का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे.

PM मोदी महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत
PM मोदी महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत

By

Published : Aug 10, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 9:49 PM IST

महोबा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार 10 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के महोबा जनपद से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (Prime Minister Ujjwala Yojana) के द्वितीय चरण (उज्ज्वला 2.0) का शुभारम्भ किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (Prime Minister Ujjwala Yojana 2.0) के 10 लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान भी दिया. साथ ही पीएम ने 'उज्ज्वला योजना' (Ujjwala Yojana) के प्रथम चरण के लाभार्थियों से संवाद भी किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी (Chief Minister Yogi Adityanath) भी शामिल हुए. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

PM मोदी ने महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, सरकार का इस दिशा में भी प्रयास है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए. ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है. उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है. उज्ज्वला योजना ने देश के जितने लोगों और महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है. ये योजना 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरू हुई थी. आज उज्ज्वला का दूसरा संस्करण भी उत्तर प्रदेश के ही महोबा की वीरभूमि से शुरू हो रहा है.

वहीं, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी के डेढ़ करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला. इसके साथ ही सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, उज्ज्वला योजना के कारण प्रदूषण तो कम हुआ है साथ महिलाओं का सम्मान भी बढ़ा है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना को नारी सशक्ति करण की दिशा में बड़ा कदम बताया.

आपको बता दें कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के प्रथम चरण में प्रदेश के गरीब परिवारों (poor families) को कुल 1 करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए. वे गरीब परिवार, जो उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में योजना का लाभ पाने से छूट गए थे, उन्हें द्वितीय चरण में लाभान्वित किया जाएगा. उज्जवला 2.0 के लाभार्थियों को डिपॉजिट फ्री एलपीजी कनेक्शन के साथ पहली रिफिल और हॉटप्लेट मुफ्त दी जाएगी. साथ ही न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी. उज्ज्वला 2.0 में लोगों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी.

यूपी में डेढ़ करोड़ लाभार्थियों को मिला उज्ज्वला योजना का लाभ.

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने (Union Minister of Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri) ने वर्ल्ड बायोफ्यूल दिवस (विश्व जैव ईंधन दिवस World Biofuel Day) के अवसर पर महोबा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. साथ ही इस अवसर पर मुजफ्फरनगर में स्थापित की जा रही कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट (Compressed Biogas Plant Muzaffarnagar) का शुभारम्भ भी किया गया.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से साल 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पहले चरण में बीपीएल परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. इसके बाद, योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों (एससी/एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) से महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया था. साथ ही टारगेट को संशोधित कर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया था. दावा है कि यह टारगेट अपने तय समय से सात महीने पहले ही अगस्त 2019 में ही हासिल कर लिया गया था.

जानकारी देतीं उज्जवला योजना 2.0 की लाभार्थी.

कार्यक्रम में पहुंचीं उज्जवला योजना 2.0 की लाभार्थी विनीता ने बताया कि आज वह महोबा आई हैं. यहां उज्जवला योजना 2.0 के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है. इस योजना का लाभ पाकर वह बहुत खुश हैं. चूल्हे से खाना बनाने में उनको बहुत परेशानी होती है, लेकिन अब वह परेशानी दूर हो जाएगी. लाभार्थी कौशल्या कुशवाहा ने बताया कि आज उन्हें उज्जवला योजना 2.0 के तहत गैस सिलेंडर का लाभ मिला है. वह भी इस योजना का लाभ पाकर बहुत खुश हैं. कौशल्या ने योजना का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. वहीं मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा के पर्यटन को लेकर इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि गोरख गिरी पर्वत में इंटर लॉकिंग, रोपवे और पूरे पार्वत की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने की बात कही है. जल्द ही इस कार्य को शुरू कराया जाएगा.

Last Updated : Aug 10, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details