महोबा: जिले में पुलिस ने 9 जनवरी को 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे को गोली मारकर और सिर कुचलकर हत्या का खुलासा किया है. साथ ही उसके आरोपी को भी गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और खोखा भी बरामद किया गया है.
मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के करहरा कलां गांव का है. जहां गांव के 15 वर्षीय अभिषेक का शव 9 जनवरी को पहाड़ी पर पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच कराया तो पता चला की 15 वर्षीय बच्चे को गोली मारकर और पत्थरों से शव कुचलकर हत्या की गई है. हत्यारोपी को पकड़ने के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने करहरा गांव के निवासी आरोपी मोहन अहिरवार को आलाकत्ल अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
आरोपी के साथ मृतक की मां थे अच्छे सम्बंध
महोबा पुलिस का कहना है कि आरोपी के मृतक की मां से अच्छे सम्बंध थे. आरोपी मोहन का मृतक के घर आना जाना रहता था. साथ ही आरोपी को मृतक 15 वर्षीय अभिषेक से जान का खतरा था, जिसके चलते आरोपी मोहन ने 15 वर्षीय बालक को गोलीमार कर पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.