उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पुलिस ने किया नाबालिग की हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा में 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ पकड़ा है.

ETV Bharat
नाबालिक की हत्या का खुलासा.

By

Published : Jan 21, 2020, 7:00 PM IST

महोबा: जिले में पुलिस ने 9 जनवरी को 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे को गोली मारकर और सिर कुचलकर हत्या का खुलासा किया है. साथ ही उसके आरोपी को भी गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और खोखा भी बरामद किया गया है.

नाबालिग की हत्या का खुलासा.
बच्चे की गोली मारकर की हत्या
मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के करहरा कलां गांव का है. जहां गांव के 15 वर्षीय अभिषेक का शव 9 जनवरी को पहाड़ी पर पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच कराया तो पता चला की 15 वर्षीय बच्चे को गोली मारकर और पत्थरों से शव कुचलकर हत्या की गई है. हत्यारोपी को पकड़ने के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने करहरा गांव के निवासी आरोपी मोहन अहिरवार को आलाकत्ल अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
आरोपी के साथ मृतक की मां थे अच्छे सम्बंध
महोबा पुलिस का कहना है कि आरोपी के मृतक की मां से अच्छे सम्बंध थे. आरोपी मोहन का मृतक के घर आना जाना रहता था. साथ ही आरोपी को मृतक 15 वर्षीय अभिषेक से जान का खतरा था, जिसके चलते आरोपी मोहन ने 15 वर्षीय बालक को गोलीमार कर पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details