महोबा: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत राजस्व और पुलिस विभाग की जमीन पर कब्जा किये लोगोंं को हटाया गया, जिसमें सड़क किनारे टीन और पॉलीथिन लगाकर अतिक्रमण किए हुए थे. फिलहाल जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है.
महोबा: पुलिस विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा रहा हड़कंप - encroachment remove campaign
उत्तर प्रदेश के महोबा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते सड़क किनार पुलिस विभाग की जमीन पर कब्जा किये गए लोगोंं को हटाया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा.
पुलिस विभाग की जमीन पर लगे टीन-टप्पर को हटाया गया.
यह हमारी महिला थाना से सटी हुई जमीन है, जिस पर एक फर्नीचर वाले और चक्की वालों ने अतिक्रमण कर लिया था. इनको 15 दिन पहले नोटिस भी दिया गया था, जिस पर अतिक्रमण हटाया गया है. शहर में सभी जगह अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
-बालकृष्ण सिंह, तहसीलदार