महोबा: जिले में 7 माह का मासूम फुटपाथ पर सो रहा था. इस समय एक सुअर उसे मुंह में दबाकर वहां से ले गया. बच्चे की आवाज सुनकर एक शख्स उसे बचाने दौड़ा. किसी तरह उसने बच्चे को सुअर के मुंह से छुड़ाया. बच्चे के पैर और शरीर पर कई जख्म हो गए. बच्चे की मां उसे महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और हालत नाजुक होने के वजह से कानपुर रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान मौजूद बच्चा महोबा जिले में कबरई कस्बे की गल्ला मंडी के पास सात महीने का हसनैन, सड़क किनारे फुटपाथ पर अपनी मां के साथ सो रहा था. देर रात एक सुअर उसे अपने जबड़े में दबा कर ले जाने लगा. बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में मौजूद एक बुजुर्ग की आंख खुल गई. उन्होंने किसी तरह सुअर के जबड़े से सात महीने के बच्चे को निकाल लिया. इस दौरान सुअर मासूम के दोनों पैरों को बुरी तरह जख्मी कर चुका था.
बच्चे को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसके कानपुर हायर सेन्टर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कानपुर जनपद के हातीपुर में रहने वाली सैयदा अपने पति की मौत के बाद पिछले ढाई महीने से कबरई कस्बे की गल्ला मंडी के नजदीक भीख मांग कर अपने मासूम बच्चे को पाल रही थी. सैयदा ने बताया कि रात में वह भीख मांगने के बाद सड़क किनारे सो जाती थी.
ये भी पढ़ें- दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी, यूपी चुनाव से पहले जाने क्यों खास है यह दौरा
बच्चे की मां सैयदा ने बताया कि बच्चा सो रहा था, तभी कहीं से सुअर आ गया और बच्चे को उठा कर ले जाने लगा. कुछ लोगों ने देख लिया और उसको भगाने का प्रयास किया. तब वह बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद उसके बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि एक सात माह के बच्चे को जिला अस्पताल मे लाया गया था. सुअर ने उसके पैरों को काट लिया था. बच्चे का प्राथमिक उपचार कर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.