उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल टैंकर पलटते ही डिब्बा लेकर दौड़े लोग, पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

महोबा के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही लोगों का हुजूम पेट्रोल भरने के लिए उमड़ पड़ा. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूर कर टैंकर को अपने कब्जे में लिया.

हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल टैंकर.

By

Published : Jul 14, 2019, 3:04 PM IST

महोबा:जिले के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से उसमें से पेट्रोल गिरने लगा. यह देख पेट्रोल लूटने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस ने आग लगने की आशंका से लोगों की जान के खतरे को देखते हुए उन्हें वहां से भगाकर टैंकर को कब्जे में लिया.

हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल टैंकर.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सुंगिरा गांव के पास का है.
  • झांसी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर असन्तुलित होकर पलट गया.
  • टैंकर पलटते ही चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई.
  • टैंकर के पलटते ही लोगों का हुजूम पेट्रोल भरने के लिए उमड़ पड़ा.
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूरकर टैंकर को अपने कब्जे में लिया.
  • टैंकर से निकल रहे पेट्रोल के कारण आग लगने का अंदेशा था.
  • इसको ध्यान में रखकर पुलिस ने फोन कर फायर बिग्रेड को मौके पर बुला लिया.
  • पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details