उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पम्पों की जांच में एक पर मिली घटतौली - महोबा पेट्रोल पंप

महोबा में डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं को चेक किया गया. पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों को दिए जा रहे डीजल-पेट्रोल में घटतौली और सफाई व्यवस्था को चेक कर पेट्रोल पम्प संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

पेट्रोल पम्प पर हो रही चेकिंग
पेट्रोल पम्प पर हो रही चेकिंग

By

Published : Feb 25, 2021, 7:45 PM IST

महोबा: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं को चेक किया गया. पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों को दिए जा रहे डीजल-पेट्रोल में घटतौली और सफाई व्यवस्था को चेक कर पेट्रोल पम्प संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जनपद में अब तक 16 पेट्रोल पम्पों की जांच की गई है. एक पेट्रोल पम्प में घटतौली पाए जाने पर अर्थदंड लगाया गया. टीम द्वारा की जा रही जांच के दौरान पेट्रोल पम्प संचालकों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें:अधिवक्ता आत्महत्या मामला: सुख शान्ति के लिए कोतवाली परिसर में किया गया हवन पूजन

पेट्रोल पम्प संचालक पर लगाया जुर्माना

डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिलापूर्ति अधिकारी महोबा सत्य प्रकाश शाक्य के नेतृत्व में आज जांच टीम ने चरखारी कस्बे के निर्भय फिलिंग स्टेशन पर ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान टीम ने पेट्रोल पम्प पर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा हवा, पानी और परिसर में सफाई-व्यवस्था सही न पाए जाने पर संचालक को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. हालांकि, अब तक जिले भर में 14 पेट्रोल पम्पों की जांच हो चुकी है. इसमें पनवाड़ी के पेट्रोल पम्प पर घटतौली पाए जाने पर पेट्रोल पम्प संचालक पर जुर्माना भी लगाया गया. जांच टीम में देवी प्रसाद विश्वकर्मा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, राजेश कुमार वर्मा पूर्ति निरीक्षक, आलोक पटेरिया, सूर्यभान सिंह मौजूद रहे.

जिले में हैं 50 पेट्रोल पम्प

जिला पूर्ति निरीक्षक सत्य प्रकाश शाक्य ने बताया कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि हमारे जिले के जो पेट्रोल पम्प हैं, वहां साफ-सफाई हो. साथ ही जनसामान्य की व्यवस्थाएं भी हों. इसकी जांच करने के लिए जिलाधिकारी ने दो टीमें बनाई हैं. हम लोगों ने अब तक जो 14 पम्प चेक कर लिए हैं, उनमें छोटी-छोटी खामियां मिली हैं. 8 पम्पों को नोटिस दिया गया है. एक पम्प जो पनवाड़ी में है उसमें घटतौली पाई गई थी. इसका चालान किया गया है. हमारे जिले में लगभग 50 पेट्रोलपम्प हैं. सभी पम्पों की जांच होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details