महोबा: पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे बुंदेली समाज ने रविवार को काला दिवस मनाया. बुंदेली समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क में बैठकर काले वस्त्र धारण कर अलग राज्य की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित खून से खत लिखा. खत में लिखा गया कि मोदी जी ये बुन्देलों का लहू है, लाल स्याही न समझना... उमा बहन का वादा है बुन्देलखण्ड याद रखना... जय-जय बुन्देलखण्ड. बुंदेली समाज ने 1 नवंबर को काले दिवस के रूप में मनाकर केंद्र सरकार से दोबारा बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की. महोबा के बुन्देली समाज ने पीएम मोदी से बुंदेलखंड राज्य बनाकर वर्षों पुरानी ऐतिहासिक भूल को सुधारने की अपील की है. बुंदेलों ने बताया कि आज ही के दिन बुंदेलखंड के दो टुकड़े कर उसके वजूद को खत्म किया गया था.
आज के ही दिन बुंदेलखंड के हुए थे दो टुकड़े
महोबा शहर के ऐतिहासिक आल्हा चौक पर स्थित अम्बेडकर पार्क में बुन्देली समाज के कई सदस्यों ने संयोजक तारा पाटकार के नेतृत्व में एकत्रित होकर पीएम मोदी को खून से खत लिखा. बुन्देली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ, तब बुंदेलखंड राज्य था और नौगांव इसकी राजधानी थी. चरखारी के कामता प्रसाद सक्सेना मुख्यमंत्री थे, लेकिन 22 मार्च, 1948 को बुंदेलखंड का नाम बदलकर विन्ध्य प्रदेश कर दिया गया और इसमें बुंदेलखंड को जोड़ दिया गया. 1 नवंबर, 1956 ही बुंदेलखंड के इतिहास का वह काला दिल है, जब बुंदेलखंड के दो टुकड़े कर उसे भारत के नक्शे से मिटा दिया गया था.