महोबा:जिले में आज उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक की. जिले के मुददों पर चर्चा की गयी. इस दौरान कई अधिकारी अपने मोबाइल में व्यस्त नजर आए. जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि मीटिंग के दौरान कोई अधिकारी मोबाइल चला रहा था तो उसके खिलाफ कार्रवाई जाएगी.
महोबा: प्रभारी मंत्री की बैठक में मोबाइल चलाने में व्यस्त रहे अधिकारी - वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान
वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज जिला योजना की बैठक में जिले के विकास और समस्याओं पर आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जहां अधिकारी मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखे.
वन मंत्री दारा सिंह चौहान
वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक की:
- महोबा मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक की.
- जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच जिले के विकास और समस्याओं पर चर्चा की.
- एक ओर मंत्री जी अधिकारियों को गंभीर मुददों पर समझा रहे थे.
- दूसरी ओर कई अधिकारी अपने मोबाइल में व्यस्त नजर आए.
- अब ऐसे अधिकारी जो आये तो मीटिंग में थे, लेकिन उनको जिले के विकास से कोई वास्ता नहीं था.
- शायद इसी वजह से उन्होंने मंत्री के पढ़ाये जा रहे विकास के पाठ को सुनना मुनासिब नहीं समझा.