महोबा: लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी देखते हुए जिला प्रशासन ने एक पहल की है. जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद स्तर पर टेली-कंसल्टेशन की चौबीस घंटे सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सक तैनात किए गए हैं, ताकि लोग घर बैठे ही टेलीफोन पर चिकित्सीय परामर्श ले सकें.
महोबा प्रशासन की पहल, डॉक्टरों से घर बैठे फोन पर ले सकते हैं परामर्श - महोबा लॉकडाउन अपडेट
महोबा में लॉकडाउन के दौरान टेलीफोन पर चिकित्सीय परामर्श देने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर डॉक्टर नियुक्त किये गए हैं. लोग इसके जरिए चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं.
जनता घर बैठे फोन पर डॉजनता घर बैठे फोन पर डॉक्टरों से ले सकती है परामर्शक्टरों से परामर्श ले सकते हैं
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉ. नरेन्द्र राजपूत (मो-9873400802), इसके बाद शामा 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक डॉ. गुलशेर (मो-7007762221) और फिर रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक डॉ. डीसी तिवारी (मो-8707281354) को नियुक्त किया गया है.
Last Updated : May 27, 2020, 3:12 PM IST