उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी - कबरई थाना

आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

By

Published : Oct 15, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST

20:07 October 15

भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट संख्या 9 के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने जारी किया वारंट

महोबा:कबरई थाना क्षेत्र के इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत का मामले में जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आईपीएस मणिलाल पाटीदार, एसओ देवेंद्र शुक्ला,कांस्टेबल अरुण यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट संख्या 9 के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने वारंट जारी किया है. उनपर कबरई थाने में 234/20, धारा 306, 387, 120-बी, 504, धारा 506 की 7, 8, 12, 2013 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है. 

यह था मामला

मामला कबरई थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राजमार्ग का था, जहां क्रेशर व्यापारी बीते 8 सितंबर को अपनी गाड़ी में घायल अवस्था में मिला था, जिससे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया था, जहां रीजेंसी में उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गई थी, जिसके बाद इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर हत्या करवाने का आरोप लगा था. इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की थी, जिसमे आईजी वाराणसी विजय कुमार मीणा, डीआईजी शलभ माथुर और एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी शामिल हैं. फिलहाल इस टीम ने महोबा पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है.


 

Last Updated : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details