उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, दोनों की मौत

महोबा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला और उसके एक मासूम बच्चे को रौंद डाला. हादसे में मां-बेटे दोनों की मौत हो गई.

By

Published : Oct 13, 2020, 7:25 PM IST

road accident in mahoba
अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा

महोबा:जिले में हाइवे किनारे पैदल जा रही महिला सहित एक मासूम को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मासूम और महिला को मृत घोषित कर दिया.

अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा
घटना कबरई थानाक्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पहरा मोड़ के पास की है, जहां हमीरपुर जिले के पारा लदार गांव का रहने बाला रामसजीवन कबरई कस्बे के किदवई नगर में किराए का मकान लेकर रहता है. मंगलवार को रामसजीवन की पत्नी लीला अपने एक साल में बेटे रितिक को लेकर पैदल किसी काम से बाजार जा रही थी. जैसे ही लीला झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहरा मोड़ के पास पहुंची, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद डाला. हादसे में मासूम रितिक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल लीला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लीला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.एम्बुलेंसकर्मी राजकुमार ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम दोनों को लेकर जिला अस्पताल गए. जहां डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया. मृतक महिला की उम्र 30 वर्ष के आस-पास है और बच्चे की उम्र एक वर्ष के आस-पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details