महोबा: जिले के छत्रसाल स्टेडियम में श्रम विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. सपा नेताओं के घर छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हताशा और बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. आयकर विभाग की छापेमारी को अखिलेश यादव पार्टी के चश्मे की नजर से न देखें, बल्कि यह रूटीन प्रक्रिया है.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते एक तरफ सियासी बयानबाजियां चल रही हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाकर जीत की वापसी के लिए लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसके चलते सोमवार को जिले के छत्रसाल स्टेडियम में श्रम विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विभाग की योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने 8,620 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर योजनाओं से लाभान्वित किया. साथ ही साढ़े चार सालों में उनके विभाग की तरफ से 70 लाख श्रमिकों को लाभ पहुंचाए जाने की बात कही. इस दौरान मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव पर भी हमलावर हुए.