उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, बुंदेलखंड को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पं.गणेश प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुए.

पुस्तक का विमोचन करते मंत्री सुरेश खन्ना व मंत्री सूर्य प्रताप शाही.
पुस्तक का विमोचन करते मंत्री सुरेश खन्ना व मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

By

Published : Nov 16, 2020, 8:59 PM IST

महोबा: जिले में सोमवार को पं. गणेश प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षामंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने उपस्थित लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी. साथ ही स्टेडियम में नवनिर्मित पब्लिक कक्ष का भी शुभारंभ किया गया.

पं.गणेश प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन.

जीवन पर डाला प्रकाश
दोनों मंत्रियों ने पं. गणेश प्रसाद मिश्र की मूर्ति पर पुष्प आर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान पं. गणेश प्रसाद मिश्र के जीवन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया गया. मंत्री सूर्य प्रताप शादी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. दोनों मंत्रियों ने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं.

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बुंदेलखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रयासरत है. बता दें कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव डाॅ. राकेश मिश्रा के पिता थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details