महोबाः बुन्देलखण्ड के विकास को नई दिशा और दशा देने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं का महोबा से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. महोबा शहर के मोदी मैदान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि यूपी में विकास की लहर चल रही है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जहां माफियाओं, गुंडों और अपराधियों का नाश हो रहा है, वहीं प्रदेश का विकास भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि आने वाले समय में प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने में पूरा सहयोग करूंगा. किसी भी देश या प्रदेश का विकास सड़कों से होकर ही आगे जाता है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बुंदेलखंड की ऐतिहासिक भूमि महोबा में मुझे आने का मौका मिला. सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने हमसे कहा तो मैंने कहा 1 माह के अंदर मैं महोबा की भूमि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आऊंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूमि पर योगी जी नया इतिहास बना रहे हैं. राजा ऐसा होना चाहिए जो मां बहनों की रक्षा करने वाला हो. राजा ऐसा होना चाहिए जो अन्याय करने वालों को उखाड़ फेंके. यही भगवत गीता पर कृष्ण भगवान ने कहा था. उत्तर प्रदेश की जनता योगी जी से बहुत खुश है. मैं देश की जनता की ओर से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है जिससे रामराज्य का निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि कौशांबी में चित्रकूट धाम फोरलेन का काम किया जाएगा. चित्रकूट कामदगिरि पर फोरलेन बाईपास बनाने की मैं घोषणा कर रहा हूं. महोबा में बाईपास बनाए जाने की मैं घोषणा कर रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है. उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री आ रही है. हमारे देश में इसका बहुत बड़ा महत्व है. हमारे देश में 12% जीडीपी एग्रीकल्चर से आता है.