महोबा: जिले में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. ताजा मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग का है.यहां एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गई. इसके चलते बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
महोबा: तेज रफ्तार बाइक गिरने से वृद्ध हुआ घायल, इलाज के दौरान मौत - झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग
यूपी के महोबा में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर गिर गई. जिसके कारण 50 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
तेज रफ्तार का कहर
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग का है. जहां 50 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र सरुआ अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर कुलपहाड़ से महोबा की ओर आ रहा था. तभी सूपा रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई. जिससे 50 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.
इसे लेकर एसआई कुलपहाड़ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक बाइक द्वारा कुलपहाड़ से महोबा आ रहा था. इस दौरान बाइक असंतुलित होकर गिर जाने से 50 वर्षीय राम प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी उपचार दौरान मौत हो गई. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.