महोबा: जिले में शनिवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने पीआरवी 112 बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के खन्ना थाना क्षेत्र की है.
तेज रफ्तार डीसीएम ने पीआरवी बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत - महोबा में सड़क दुर्घटना
महोबा में तेज रफ्तार डीसीएम ने पुलिस की 112 बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में होमगार्ड की मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.
थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर पुलिस की आपातकालीन डायल 112 सेवा को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. पीआरवी 112 की 4553 बाइक से सिपाही राजकरन और होमगार्ड हरिचरन प्रजापति तत्काल मदद के लिए रवाना हुए. वह जैसे ही खन्ना टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना में 45 वर्षीय होमगार्ड हरिचरन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही राजकरण गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मृत होमगार्ड के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.