उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौत - mahoba police

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन.

By

Published : Aug 9, 2019, 1:49 AM IST

महोबा:जिले के चरखारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई.
पढ़ें- जमीन विवाद में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्याक्या है पूरी घटना-
  • मामला चरखारी थाना क्षेत्र के सूपा गांव के पास का है.
  • यहां रमेश कुमार का 26 वर्षीय पुत्र धीरज स्कूल से बच्चों को लेने जा रहा था.
  • रास्ते में बाइक अचानक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई.
  • इस दुर्घटना में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जिला अस्पताल में इलाज दौरान युवक की मौत हो गई.

मृतक के परिजन ने नीरज ने बताया कि बाइक द्वारा स्कूल से बच्चों को लेने जा रहा था. तभी रास्ते मे बाइक खंभे से जा टकराई और धीरज खाई में जा गिरा.

घायल युवक जिला अस्पताल लाया गया, जिसका नाम धीरज है. युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
- डॉ. यतीश पुरवार, जिला अस्पताल, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details