उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में कंटेनमेंट जोन में खोला जा रहा स्कूल - महोबा में खोला जा रहा स्कूल

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारें भले ही हरसंभव प्रयास कर रही हों, लेकिन यूपी के महोबा जिले में कंटेनमेंट जोन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को खोला गया है. कंटेनमेंट एरिया होने के बावजूद भी यहां बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

कंटेनमेंट जोन में खोला जा रहा स्कूल
कंटेनमेंट जोन में खोला जा रहा स्कूल

By

Published : Jul 14, 2020, 5:06 PM IST

महोबा:एक ओर सरकार जहां छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाने के लिए परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रोन्नत कर अगली कक्षाओं में प्रवेश दे रही है, वहीं दूसरी ओर महोबा मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को खोलकर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया जा रहा है. इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल बुलाकर उनसे फीस भी वसूली जा रही है, जबकि यह इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

विद्यालय से महज कुछ ही दूरी पर दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसको लेकर 250 मीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. जब इस मामले में डीआईओएस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी मिली है. इस बारे में जब छात्रा शर्मीली से पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपना रिपोर्ट कार्ड लेने स्कूल आई थी.

कंटेनमेंट जोन में खोला जा रहा स्कूल.

जीजीआईसी स्कूल की प्रिंसिपल सरगम खरे ने बताया कि बच्चे 6 जुलाई से विद्यालय आ रहे हैं. उन्हें रिपोर्ट कार्ड दिए जा रहे हैं और फीस जमा की जा रही है. बच्चों से कहा गया है कि वह मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हालांकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है.

वहीं जब महोबा के डीआईओएस सुरेश प्रताप सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय खोले गए हैं, ताकि बच्चे स्कूल जाकर फीस जमा कर सकें. बच्चों के एडमिशन हो रहे हैं, लेकिन वह ऑनलाइन किए जा रहे हैं. जब उनसे कंटेनमेंट जोन में स्कूल खोलने की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारे संज्ञान में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details