उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 छात्रों पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता ने नहीं कराया मेडिकल - Government Polytechnic College mahoba

महोबा में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों पर अपने पड़ोस की महिला के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला को मेडिकल कराने के लिए कहा गया, लेकिन महिला ने मेडिकल कराने से साफ मना कर दिया.

छात्रों पर गैंगरेप का आरोप
छात्रों पर गैंगरेप का आरोप

By

Published : Mar 24, 2021, 6:07 PM IST

महोबा:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेकंड ईयर के चार छात्रों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जिला अस्पताल पहुंची पीड़िता ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया

पीड़ित महिला को मेडिकल कराने के लिए कहा गया, लेकिन महिला ने मेडिकल कराने से साफ मना कर दिया है. जिला महिला अस्पताल की डॉ. अमृता सिंह ने बताया कि "एक महिला डॉक्टरी परीक्षण के लिए आई थी, लेकिन उसने अपना परीक्षण नहीं कराया है. बिना परीक्षण कराए ही महिला यहां से चली गई है." अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि "मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चारों छात्रों को सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details