महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बे में बाइक शोरूम में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आग में तकरीबन 25 से अधिक बाइकें जलकर खाक हो गईं. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
महोबा: शोरूम में लगी भीषण आग, 25 से अधिक बाइकें जलकर खाक - शोरूम में लगी आग
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अज्ञात कारणों से एक बाइक शोरूम में आग लग गई. भीषण आग की चपेट में आने से करीब 25 से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं.
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बा का है. महेश राठौर का प्रतिष्ठित कंपनी का बजरंग मोटर्स के नाम से बाइक शोरूम है. शोरूम संचालक बुधवार शाम को ताला लगाकर घर चले गए थे. देर रात शोरूम से अचानक तेज धुंआ उठता दिखाई दिया. अन्य दुकानदारों ने शोरूम संचालक को सूचित किया.
आनन-फानन में शोरूम संचालक भी घटनास्थल पर पहुंच गए तो देखा कि आग की लपटों ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया है. शोरूम में रखी सभी बाइकें धूं-धूं कर जल रही थीं. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तकरीबन 25 से अधिक बाइकें जलकर खाक हो चुकी थीं.