महोबाः जिले में कृषि कार्य करते समय एक किसान की तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ये है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव का है. यहां रहने वाले रामस्वरूप (43) का पुत्र भारत सिंह शुक्रवार को अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक उसकी हालत खराब होने लगी. परिजन इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान के असमय निधन से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.