उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में काम करते समय किसान की तबीयत खराब, इलाज के दौरान मौत - महोबा में बीमार से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक किसान की खेत में काम करते समय तबीयत खराब हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

महोबा
महोबा

By

Published : Apr 16, 2021, 4:04 PM IST

महोबाः जिले में कृषि कार्य करते समय एक किसान की तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

किसान की मौत

ये है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव का है. यहां रहने वाले रामस्वरूप (43) का पुत्र भारत सिंह शुक्रवार को अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक उसकी हालत खराब होने लगी. परिजन इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान के असमय निधन से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार

ये बोले परिजन
मृतक के परिजन संतोष कुमार ने बताया कि भारत अपने खेत से घर वापस आया और बोला की आंखों से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद हम लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां भारत की मौत हो गई.

हार्टअटैक से मौत
अनुराग पांडे (एसआई) ने बताया कि छिकहरा गांव के निवासी भारत सिंह की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई है. इनके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details