उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने मारा छापा, 49 पेटी शराब बरामद

यूपी के महोबा में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.

By

Published : Sep 3, 2019, 9:32 AM IST

महोबा: जिले में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने मंगलवार को छापा मारकर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन करने वाली मां-बेटी को मौके से ही गिरफ्तार किया. वहीं मौके से 49 पेटी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.

जानें पूरा मामला

  • मामला जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव का है.
  • जहां मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.
  • आबकारी टीम और पुलिस ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी के निर्देश पर की.
  • नकली शराब बनाने की सूचना पर टीम ने खेत सिंह राजपूत के मकान में दबिश दी.
  • छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला.
  • पुलिस आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

कार्रवाई में पुलिस ने मकान से शराब बनाने के उपकरण समेत 49 पेटी शराब, एक पैकिंग मशीन, 680 खाली शीशी, 1216 नकली लेबल सहित अन्य सामग्री बरामद की. अंधेरे का फायदा उठाकर खेत सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. टीम ने मौके से खेत सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और बेटी रागिनी को गिरफ्तार किया. उन पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें:-महोबा: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, चार लोग गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details