महोबा: जिले में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने मंगलवार को छापा मारकर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन करने वाली मां-बेटी को मौके से ही गिरफ्तार किया. वहीं मौके से 49 पेटी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव का है.
- जहां मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.
- आबकारी टीम और पुलिस ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी के निर्देश पर की.
- नकली शराब बनाने की सूचना पर टीम ने खेत सिंह राजपूत के मकान में दबिश दी.
- छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला.
- पुलिस आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.