उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: डीएम और एसपी ने रात में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जानी लॉकडाउन की स्थिति - लोगों के स्वास्थ्य के लिए लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के महोबा में डीएम और एसपी ने जिले के कई गांवों में जाकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही डीएम ने प्रधान को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए.

dm and sp inspected many rural areas
प्रशासन ने लिया ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा

By

Published : Apr 12, 2020, 4:02 PM IST

महोबा: कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने रात में ग्राम करहरा कला, कुरारा डांग, फतेहपुर, रोशनपुरा समेत कई स्थानों पर जाकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को लॉकडाउन के नियमों का शतप्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए.

रात्रि भ्रमण के दौरान डीएम ने सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रधान की है. उन्होंने कहा कि यह महामारी लोगों के संपर्क में आने से ही फैलती है इसलिए किसी के भी घर न आएं-जाएं. प्रधान यह सुनिश्चित करें कि गांव के लड़के गलियों, मोहल्लों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर खड़े न हों. अगर रोकने पर भी कोई नहीं मानता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

इस दौरान एसपी ने भी सख्ती दिखाते हुए कहा कि जो भी लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करेगा उसके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details