उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: 11 दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान - crores of losses in fire

उत्तर प्रदेश के महोबा में देर रात कई दुकानों में भीषण आग लग गई. इस हादसे में लगभग एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई. भीषण अग्निकांड में 11 छोटी-बड़ी दुकानें, कार तथा भूसा गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

दुकानों में लगी आग.
दुकानों में लगी आग.

By

Published : Nov 5, 2020, 12:48 PM IST

महोबा: शहर कोतवाली स्थित गांधीनगर क्षेत्र में देर रात अचानक कई दुकानों में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस अग्निकांड में 11 दुकानें, कार सहित भूसा गोदाम पूरी तरह जल गया है. आग इतनी भीषण लगी थी कि करीब 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा सके. आग में लाखों की संपत्ति जलता देख दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल था.

आग लगने से करोड़ों का नुकसान

दरअसल, ये मामला महोबा शहर कोतवाली के गांधीनगर क्षेत्र में महिला जिला अस्पताल का है. जहां अज्ञात कारणों से देर रात दुकानों में भीषण आग लग गई. आग से करीब 11 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इन दुकानों में फर्नीचर की दुकान, कम्प्यूटर, फोटो-कॉपी की दुकान, सब्जी की दुकान तथा भूसा गोदाम था. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. क्षेत्रवासियों ने बताया कि जब वह घर में सोए हुए थे, तभी अचानक घर के बाहर शोर हुआ. जब घर से निकल कर देखा गया तो सामने भीषण आग लगी हुई थी, जिनमें टायर फर्नीचर भूसे सहित आधा दर्जन से अधिक कच्ची पक्की दुकानें जल रही थीं. लोगों ने फौरन स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई. आग से करीब एक करोड़ के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है.

हम लोगों को जानकारी हुई तो चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी. कुछ लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन कर चुके थे. इस अग्निकांड में 11 दुकानें जल गई हैं, जिसमें किराने, भूसे, कम्प्यूटर की दुकान, लड़की की दुकान व दो कार जलकर खाक हो गईं.

-राहुल अग्रवाल, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details