महोबा: बदमाशों ने खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वाररदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बागोल गांव का है. जहां 55 वर्षीय श्रीचंद्र अहिरवार रात में खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो श्रीचंद का शव खून से लथपथ देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. मृतक श्रीचंद्र अहिरवार राठ जिला हमीरपुर निवासी था. मृतक 4 वर्षों से अपने बहनोई मंटू के घर कुलपहाड़ में रहकर खेत की रखवाली कर रहा था.