उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: दबंगों ने युवक फायरिंग कर, लाठी डंडो से पीटकर किया घायल - mahoba

महोबा के थरवई थाना क्षेत्र में एक युवक का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इताना बढ़ गया कि दबंगों ने युवक पर फायर झोंक दी उसके बाद लाठी डंडों से जमकर पीटा.

दबंगों ने युवक को लाठी डंडो से पीटकर किया घायल

By

Published : Oct 12, 2019, 8:54 PM IST

महोबा:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी पुलिस से बिना खौफ खाये अपने मंसूबों में कामयाब हो ही जाते हैं. इससे साफ जाहिर होता है. शनिवार को फिर दबंगों ने एक युवक पर पहले फायर झोंका, इसके बाद लाठी डंडो से मार मारकर बेदम कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

दबंगों ने युवक को लाठी डंडो से पीटकर किया घायल
क्या है पूरा मामला -
  • मामला कबरई थाना क्षेत्र के छानी कला गांव का है.
  • पैसों के लेनदेन के कारण गांव के दबंगों बउआ, दयाशंकर और छोटे ने गांव के ही राममूरत को बुरी तरह मारा पीटा.
  • युवक का आरोप है कि दबंगों ने उसपर फायर भी किया, लेकिन फायर ना लगने से युवक बच गया.
  • फायरिंग कर दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से खूब पीटा.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कबरई थाना क्षेत्र में एक युवक का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
- जटा शंकर राव, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details