उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा में जमीन के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 18, 2020, 1:52 PM IST

महोबा: जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बपरेता गांव का है, जहां गजराज अपने प्लॉट पर कब्जा करने गया तो आरोप है कि मथुरा प्रसाद 8-10 लोगों को लेकर आ गया और फिर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ केंद्र चरखारी में भर्ती कराया गया. फिलहाल किसी पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना का असर : प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित, दो अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

मैं अपनी जमीन का मुकदमा 13 फरवरी को जीत गया था और आज जब उस पर कब्जा करने गया तो मथुरा प्रसाद अपने साथियों के साथ आकर लाठी-डंडे मारने लगा. इस बीच हम लोगों ने भी मारपीट की.
-गजराज, घायल

गजराज अपने परिजनों के साथ आकर कोटेदार का मकान पीछे से तोड़ रहे थे, जिन्हें मना किया तो लाठी- डंडे मारने शुरू कर दिए. इस संघर्ष में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
-रामलखन,घायल

चरखारी कोतवाली के बपरेता गांव में जमीन के विवाद के चलते दो पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसमें एक पक्ष से पांच और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए हैं. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
-वीरेंद्र कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details