उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान हुआ शुरू

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई. सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल और जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने फीता काटकर अभियान शुरू किया.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

By

Published : Jul 1, 2020, 4:56 PM IST

महोबा: जिले में संचारी नियंत्रण रोग अभियान की शुरूआत बुधवार को जिला अस्पताल में महोबा हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने फीता काटकर की. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर बीमारियों से बचाव और नियंत्रण के उपाय अपनाने के बारे में जानकारी दी गई.

बारिश के मौसम में अधिकतर बीमारियों से लोग ग्रसित होते है. इन बीमारियों से बचाव के लिए बुधवार संचारी नियंत्रण अभियान की शुरुआत महोबा जिला अस्पताल से की गई. इसमें महोबा हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल, जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और सीएमओ डॉ. सुमन और सीएमएस मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, जिसमे लोगों को बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताए जायेंगे. इसके लिए नगर पालिका, नगर पंचायत और आशा बहुओं को लगाया गया है. वहीं लोगों से अपील की गई कि अपने आस पास गंदगी न जमा होने दें. इसके अलावा कूलर में भरे पानी को समय समय पर बदलते रहें ,जिससे मच्छरों और बीमारियों से बचा जा सके.

सीएमओ ने बताया कि आज से संचारी नियंत्रण रोग अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसके लिए नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा और आशा बहुओं द्वारा लोगों को समझाया जायेगा. लोग अपने आस पास सफाई का ध्यान रखें और गंदा पानी जमा न होने दें. यह अभियान एक माह तक लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details