उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के हक पर डाका : मिड डे मील में बच्चों को नहीं मिलते दूध व फल, जांच पर भी उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही. शहर के नेहरू इंटर कॉलेज में मिड डे मील, छात्रों को मेन्यू के अनुसार नहीं परोसा जा रहा. जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग ने दोबारा सौंपी मामले की जांच.

महोबा में मिड डे मील में हो रही कटौती
महोबा में मिड डे मील में हो रही कटौती

By

Published : Dec 15, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:56 PM IST

महोबा : सरकार द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ-साथ छात्रों को पोषण युक्त भोजन देने की जिम्मेदारी भी शिक्षा विभाग के जिम्मे है. मगर, महोबा में शिक्षक ही बच्चों के हक पर डाका डाल रहे हैं. विभाग की लापरवाही व जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते छात्रों को पोषण युक्त भोजन नहीं मिल रहा है. बच्चों को मिलने वाले भोजन में खुलेआम न केवल कटौती हो रही है, बल्कि मेन्यू के अनुसार छात्रों को भोजन तक नहीं दिया जा रहा है.

दरअसल, यह मामला महोबा शहर में संचालित नेहरू इंटर कॉलेज का है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार मिड डे मील नहीं मिलता. पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि दूध और फल उन्हें कभी नहीं दिया जाता है. मिड डे मील के नाम पर अक्सर चावल को उबालकर तहरी दी जाती है और दाल पानी की तरह रहती है. बेस्वाद खाने से छात्रों में भी नाराजगी है.

महोबा में मिड डे मील में हो रही कटौती

जबकि छात्रों को मेन्यू के अनुसार सप्ताह में अलग-अलग भोजन के अलावा दूध और फल दिया जाना शामिल है. हद तो तब हो जाती है, जब एक तरफ जहां सरकार उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चूल्हे के धुंए से बचाने का प्रयास कर रही है, मगर यहां मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों को आज तक स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सिलेंडर तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसको लेकर कई बार लिखित और मौखिक तौर पर शिकायतें भी की गई हैं.


इस पूरे मामले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी सूर्यभान का कहना है नेहरू इंटर कॉलेज में मिड डे मील की लापरवाही और मीनू के अनुसार भोजन न मिलने की शिकायतें आई हैं. इसको लेकर नगर के एबीएसए को जांच दी गई थी. लेकिन जिन बिंदुओं पर जांच मांगी गई थी, उन बिंदुओं पर जांच न करने पर पुनः फिर से नगर के एबीएसए को जांच सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री के बेटे के दोस्त सुमित की जमानत टली


बहरहाल इतना तो साफ है कि सरकार की मंशा भले ही शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बेहतर काम करने की हो, लेकिन जिम्मेदार ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. सही जांच न करने वाले अधिकारी को पुनः जांच सौंपकर बेसिक शिक्षा विभाग अपनी ही पीठ थप थपा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details