महोबा:प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से महोबा जिले के 10 कुम्हार कामगारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए. उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक चाक का निःशुल्क वितरण माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने किया. दीपावली से पहले कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से कुम्हार गदगद हैं. लाभार्थियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से दीपावली में ज्यादा संख्या में दीपक बना सकेंगें.
जिले के विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त मंत्री व माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के शिल्पियों खासकर माटी से घरेलू उत्पाद, सजावटी सामान बनाने वालों की कार्यक्षमता, उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आर्थिक उन्नति के लिए सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया है. प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इतिहास में पहली बार कुम्हार समाज को इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया जा रहा है.