उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा : तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर - महोबा न्यूज

जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवारों को सामने से आते ऑटो ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Apr 15, 2019, 12:39 PM IST

महोबा : तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर

क्या था पूरा मामला?

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाड़ी गांव की घटना.
  • महोबा मुख्यालय से लवकुश नगर की ओर जा रहे थे बाइक सवार.
  • सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर.
  • इससे बाइक सवार देशराज और लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.
  • मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया.

डायल 100 पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. मौके पर दो बाइक सवार घायल अवस्था में मिले. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ऑटो और ऑटो चालक अभी नहीं मिला है.
- राघवेंद्र सिंह, डॉयल 100 प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details