उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदेलनकारियों ने करवाया सामूहिक मुंडन - सिर मुड़वा कर आंदोलवकारियों का प्रदर्शन जारी

उत्तर प्रदेश के महोबा में बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने अपना सिर मुड़वा दिया है. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकरआंदोलनकारियों ने मुड़वाया सिर.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:26 PM IST

महोबा: जिले में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग पर आंदोलन अभी तक जारी है. आंदोलन को धार देते हुए अनशनकारियों ने सामूहिक मुंडन करा अनूठे तरीके से विरोध किया. जिले में हस्ताक्षर और जन जागरूकता अभियान के अतिरिक्त सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यह आंदोलन किया गया.

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने मुड़वाया सिर.

सिर मुड़वाकर आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन-

  • शहर के आल्हा चौक में शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने एक साथ अपने सिर मुड़वाकर प्रदर्शन किया.
  • आंदोलनकारियों का कहना है कि विकास की दौड़ में बुंदेलखंड पिछड़ा है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
  • आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
  • बुंदेली समाज संगठन ने बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की.
  • पिछले 401 दिनों से यह अहिंसात्मक आंदोलन चलाया जा रहा है.

हमारे इस अनशन के 401 दिन पूरे हुए है. एक वर्ष होने पर हमने खून से खत लिखकर पीएम मोदी को भेजा था. अपने बुंदेलखंड के सांसदों को मृत समझ कर यह सामूहिक मुंडन कार्यक्रम किया जा रहा है.
तारा पाटकर, संयोजक, बुंदेली समाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details