उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कुआं पूजन के दौरान मधुमख्खियों ने किया हमला, 6 लोग घायल - कुआं पूजन के दौरान मधुमख्खियों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के महोबा में कुआं पूजन के दौरान कुछ लोगों पर मधुमख्खियों ने हमला कर दिया. हमले में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
मधुमख्खियों ने किया हमला

By

Published : Mar 8, 2020, 6:52 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 6:58 AM IST

महोबा: जिले में एक कुआं पूजन के कार्यक्रम के दौरान अचानक मधुमख्खियों ने हमला कर दिया, जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जैतपुर लाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मधुमख्खियों ने किया हमला
  • मामला कुलपहाड़ तहसील के मंगरोल खुर्द गांव का है.
  • गांव में भानु प्रताप कुशवाहा के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.
  • गांव में गाजे-बाजे के साथ चंगलिया निकालकर मंदिर ले जा रहे थे.
  • अचानक पीपल के पेड़ में लगी मधुमख्खियों ने हमला कर दिया.
  • इस दौरान कई लोग मधुमख्खियों के काटने से घायल हो गए.
  • घायलों को आनन- फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जैतपुर ले जाया गया.
  • हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायलों जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया.

हम लोग चंगलिया लेकर मंदिर जा रहे थे तभी अचानक मधुमख्खियों ने हमला कर दिया, जिससे काफी लोग घायल हो गए थे. वहीं पांच लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-सत्येंद्र कुमार, परिजन

मधुमख्खी के काटने से पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज किया जा रहा है.
-डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉक्टर

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन ने सीएम योगी से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

Last Updated : Mar 8, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details